मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एक महिला दरोगा ने सब इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि महिला दरोगा को शादी का झांसा देकर उससे रेप किया गया। आरोपी पर सगाई में दिए गए पांच लाख रुपये समेत बाकी सामान हड़पने का भी आरोप है। पुलिस ने आरोपी दरोगा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़िता मुजफ्फरनगर की रहने वाली है। वह बुलंदशहर में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। महिला ने मुजफ्फरनगर में शिकायत दर्ज कराई है ।
महिला दरोगा ने लगाया सब इंस्पेक्टर पर रेप का आरोप