मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पी॰एम॰-किसान) योजना के समस्त लाभार्थियो जिनको योजना का लाभ प्राप्त हो गया है, को किसान क्रेडिट कार्ड की भी सुविधा दी जाएगी। किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए दिनांक- 10.02.2020 से 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस विशेष अभियान के दौरान बैंकों में कैम्प लगाए जायेंगे। पी0एम0किसान योजना के अन्तर्गत सभी लाभार्थी कृषक अपने बैंक शाखा से किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्राप्त कर सकते है। ऐसे लाभार्थी कृषक, जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड पहले से उपलब्ध है, उन्हे भी आवश्यकतानुसार एंव नियमानुसार ऋण सीमा में वृद्धि की सुविधा प्रदान की जायेगी। साथ ही ऐसे लाभार्थी कृषक, जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड है और वह निष्क्रिय हो गये है, वे अपने किसान क्रेडिट कार्ड को नियमानुसार सक्रिय कराते हुए नयी ऋण सीमा का निर्धारण करा सकते है। इसके अतिरिक्त ऐसे लाभार्थी कृषक, जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध नही है, वे अपने खतौनी एंव बोई जाने वाली फसलों के साथ नये किसान क्रेडिट निर्गत करने हेतु बैंक से अनुरोध कर सकते है। शाखा प्रबन्धक पी0एम0किसान योजना के लाभार्थी कृषकों के लिए निर्धारित एक पृष्ठ के प्रोफार्मा पर सूचना भराकर कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करायेंगे। यह प्रोफार्मा मात्र पी0एम0किसान योजना के लाभार्थी के लिए ही उपयोग में लाया जा सकेगा एंव ऐसे किसान क्रेडिट कार्ड धारक लाभार्थी कृषक, जो कृषि के अतिरिक्त पशुपालन अथवा मत्स्य पालन अथवा दोनो प्रकार के भी कार्य करते है, उनके किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा नियमानुसार बढायी जा सकेगी।
अतः उपरोक्त के सम्बन्ध में जनपद के समस्त कृषक भाई जिनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त हो गया है, वह अपने से सम्बन्धित बैंक/अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक, पंजाब नेशनल बैंक से सम्पर्क करते हुए किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकते है।
किसान क्रेडिट कार्ड पर सभी सुविधा दी जाएगी