मेरठ। . उत्तर प्रदेश में मेरठ के सरधना क्षेत्र में परिजनों ने ही अपनी जवान बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी शुरुआती जांच में मामला ऑनर किलिंग का बताया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि परिजनों के अनुसार सरधना इलाके के दबथुआ कस्बा निवासी जयविन्दर की 19 वर्षीय पुत्री टीना उर्फ तानिया ने शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे जब घर का दरवाजा खोला तो एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे गोली मार दी । गंभीर हालत में टीना को अस्पताल ले जाया गयाए जहां उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि टीना 12वीं में पढ़ती थी और पिछले साल भी फेल हो गई थी। उन्होंने बताया कि परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को 12 बजे के बाद दी। उन्होंने बताया कि युवती की हत्या प्रेम संबंधों के चलते परिवार वालों ने ही की है। इस बात की पुष्टि हिरासत में लिए गये परिजनों ने की है। पुलिस छानबीन कर रही है। मामला की सही जानकारी तो जांच के बाद ही पता चल पायेगी फिलहाल पुलिस मामले को कइ पहलुओ से देख रही है।
जवान बेटी की गोली मारकर हत्या