मुजफ्फरनगर । भोपा रोड स्थित एस0 डी0 कालेज आॅफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में सिद्धबली फार्मुलेसन्स द्वारा व्यापक रूप से कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया जिसमें कालेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने कम्पनी से आये मैनेजिंग डायेक्टर डा0 संजीव संगल, प्लांट मैनेजर मनोज गर्ग व क्यू0 सी0 हेड अनुज त्यागी का स्वागत किया। इस अवसर पर चयन के प्रथम चरण में सात छात्रों को चयनित किया गया।
मैनेजिंग डायेक्टर डा0 संजीव संगल ने बताया कि सिद्धबली फार्मुलेसन्स मेडिसन, कास्मेटिस व फार्मास्यूटिकल प्रोडक्टस बनाने की एक प्रसिद्व इकाई है जो कि सैकडो प्रोडक्स बनाती है। कम्पनी के सेल्स विभाग मे पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के विभिन्न हडक्वाटर के लिए अनेकों बिजनिस एक्जीक्यूटिव पदों के लिए नियुक्त की जानी है जिसके लिए एस0 डी0 कालेज आॅफ फार्मेेसी एण्ड वोकेशनल स्टेडीज के रूतबे को देखते हुए कालेज के छात्र-छात्रो का चयन किया जा रहा है। इस चयन प्रक्रिया को विभिन्न चरणो द्वारा पूरा किया जाएगा जिसमें आज प्रथम चरण में स्टूडेंट इन्टरोडक्सन, टेक्निकल एवं बिजनिस एक्जीक्यूटिव स्किल का टेस्ट लिया गया। चयनित छात्र छात्राआंे को तत्काल ही ट्रेनिंग दी जाएगी और कन्फरमेशन होते ही 2.4 लाख का सलाना पैकेज व डी0ए0 टी0ए0 अतिरिक्त के साथ नियुक्ति दी जायेगी। इस कैम्पस प्लेसमेन्ट में बी0फार्मा के अन्तिम वर्ष के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें दीपक, अजय, अक्षय, गौरव, इजहार, शावेज, निशान्त, ओवेश, मयंक, अर्पित, इश्तकार इत्यादि ने प्रतिभाग किया।
कालेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने मैनेजिंग डायेक्टर डा0 संजीव संगल, मनोज गर्ग व अनुज त्यागी का आभार व्यक्त करते हुए और चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि एस0 डी0 कालेज आॅफ फार्मेसी छात्रों को रोजगार प्राप्त करने के अवसर प्रदान करता है और इस दिशा में और भी कार्य करने को तत्पर है। कम्पनी से आये मैनेजिंग डायेक्टर ने काॅलेज प्रवन्धन समिति, फैक्ल्टी व छात्रों की सराहना की। इस क्रार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं प्रवक्ता डा0 क्षितिज अग्रवाल, विमल कुमार भारती, सौरव घोष, ईशान अग्रवाल, प्रवीण कुमार, आसिफ, शुंभागी गोयल, सना जैदी, हरेन्द्र, राजवीर सिंह, सोनू कुमार, सुबोध कुमार, विकास, राहुल, विनय कुमार, रोहित, आदि भी मौजूद रहे ।
एस0 डी0 कालेज आॅफ फार्मेसी में कैम्पस प्लेसमेन्ट