एस0 डी0 कालेज आॅफ फार्मेसी के छात्र देवकान्त का चयन

म्ुजफ्फरनगर । डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित व एलेम्बिक फार्मासूटिक्लस लिमिटेड द्वारा आयोजित सेल्स एक्जीक्यूटिव पद हेतु कैम्पस प्लेसमैंटस 2019-20 में एस0 डी0 कालेज आॅफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज के बी0फार्मा अन्तिम वर्ष के छात्र देवकान्त का चयन हुआ। इस अवसर पर काॅलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार द्वारा छात्र को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 
29 जनवरी 2020 को यह प्लेसमैंट गाजियाबाद मे आयोजित किया गया था जिसमें सत्र-2019-20 के प्रथम चरण के लिए 270 ने आवेदन किया जिसमें एस0 डी0 कालेज आॅफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज के बी0फार्मा अन्तिम वर्ष के दो छात्र चुने गये तथा अन्तिम चरण में 90 छात्रो मे से काॅलेज के एक छात्र का चयन हुआ। काॅलेज निदेशक डाॅ अरविन्द कुमार ने बताया कि एलेम्बिक फार्मासूटिक्लस लिमिटेड दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश आदि में अपना विस्तार कर रही है जिसके लिए कम्पनी कों मार्केटिंग के क्षेत्र में नियुक्ति करनी है। चयनित छात्र- छात्राओ को एक वर्ष की ट्रेनिंग पीरियड दिया जाएगा। तदुउपरान्त इन्हंे 2.7 लाख का पैकेज दिया जाएगा। इस प्रकार काॅलेज के छात्र राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है और कालेज अपने छात्रो को रोजगार के शत-प्रतिशत अवसर प्रदान कराता आ रहा है।
कालेज के सभी पदधिकारियों ने चयनित छात्र को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी ओर काॅलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा उत्सव का माहौल व्याप्त है। संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एंवम् प्रवक्ता डाॅ0 क्षितिज अग्रवाल, डा0 वैशाली सिंह, विमल कुमार भारती, हरेन्द्र सिंह, आशिफ खान, प्रवीन कुमार, पल्लवी गौतम, राबिया प्रवीन, ईशान अग्रवाल, शुभांगी गोयल, सुबोध कुमार, सोनू कुमार, रोहित, विनय, अतुल गुप्ता, सना जैदी, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।