मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत सभागारए कलेक्ट्रेटए मुजफ्फरनगर में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत ष्एकल कन्या अभिभावक सम्मान समारोह कार्यक्रमष् आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उन अभिभावको को सम्मानित किया गयाए जिन अभिभावकों के केवल एक संतानए जोकि एक बालिका हैए अभिभावकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ थानाध्यक्षकए महिला थाना श्रीमती मोनिका चैहानए प्रभारी महिला सेल श्रीमती संगीता चैधरीए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वर्माए जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुुशफेकीनए महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शिवांगी बालियानएवं जिला समन्वयक श्रीमती रेनु सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
दीप प्रज्जवलन के उपरांत जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन ने अपने सम्बोधन में बेटी बचाओ बेटी पढाओए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं पंेशन योजना के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम में महिलापरक कानूनोए महिला शिक्षाए महिला सुरक्षा एवं विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गयी।
थानाध्यक्षकए महिला थाना श्रीमती मोनिका चैहान द्वारा महिला संबंधी कानूनो एवं मुददो पर चर्चा की गयी। समाज में विद्यमान घरेलू हिंसा को समाप्त करने तथा महिलाओ को पुरूषों के समान अधिकार के बारे में अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अभिभावको एवं बालिकाओको जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन द्वारा सभी को धन्यावाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में महिला शक्ति केन्द्र द्वारा सहयोग किया गया।
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना 22 जनवरीए 2015 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा हरियाणा के पानीपत से शुरू की गयी थी। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना वर्तमान में भारत के 405 जिलों में संचालित है। योजना का मुख्य उददेशय महिला.पुरूष लिंगानुपात में असमानता को दूर करना है। जनपद मुजफ्फरनगर में वर्ष 2014.2015 में जन्म पर लिंगानुपात कर दर ;ब्ैत्द्ध 884 थी जो वर्ष 2018.19 में बढकर 934 हो गयी है। योजना के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में विभिन्न प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से कराये जा रहे हैए जिनका सकारात्मक परिणाम भी दिखाई दे रहा है।
एकल कन्या अभिभावक सम्मान समारोह कार्यक्रम’