दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच

मुजफ्फरनगर .जिला मजिस्टेªट सेल्वा कुमारी जे के निर्देशानुसार दिनांक 08.09.2019 को वाहन संख्या यू0पी0-15डीटी-3398 भैंसाली डिपो(मेरठ परिक्षेत्र) से महावीर चैक के पास जनपद मुजफ्फरनगर में घटित दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिला मजिस्टेªट सदर को नामित किया गया।
यदि कोई व्यक्ति/जनसाधारण/सभासद/घटना का चश्मदीद व्यक्ति आदि अपना लिखित या मौखिक बयान/जानकारी इस दुर्घटना के सम्बन्ध में देना चाहता हे तो दिनंाक 18.02.2020 तक किसी भी कार्यदिवस में उप जिला मजिस्टेªट सदर के न्यायालय में उपस्थित होकर उपलब्ध करा सकता है।