डी0एस0आर0 तैयार किये जाने कि लिए आर्गेनिक गुड तथा सामान्य गुड बनाने के बाद उनकी मार्किंटिग के लिए आर्गेनिक मार्किट प्लेस होना चाहिए.जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर ..जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) योजना के अन्तर्गत गुड उद्योग को बढावा देने हेतु सामान्य सुविधा केन्द्र की स्थापना के लिए एस0वी0पी0 का गठन किया जाना है। उन्होने कहा कि डी0एस0आर0 तैयार किये जाने कि लिए आर्गेनिक गुड तथा सामान्य गुड बनाने के बाद उनकी माकिंटिग के लिए आर्गेनिक मार्किट प्लेस होना चाहिए। उन्होने कहा कि वैल्यू एडीशन के बाद गुड के मूल्य में हुए अन्तर की साफ्टवेयर इन्टरवेशन पाॅलिसी इन सेटिंग में शामिल किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सर्टिफिकेट सेन्टर तथा टैस्टिंग लैब के साथ स्किल डवलपमेन्ट को साफ्ट इन्टरवेशन पाॅलिसी इन शामिल किया जाये। बिजली की समस्या को शामिल किया जाये। गुड आंगनवाडी केन्द्र तथा मिड-डे-मिल मे शामिल किया जाये। आर0एल0डी0 में गुड की क्वालिटी भी व आकार को इस प्रकार शामिल किया जाये कि गुड का निर्यात विदेशो में हो सके।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज कलेक्टेªट सभागार मंे सी0एफ0सी योजना में डी0एस0आर0 के सम्बन्ध में जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होने कहा कि इस उद्योग हेतु ऐसा मैन पावर तैयार किया जाये जिससे गुड की गुणवत्ता वर्ष भर बनी रहे। अभी केवल ऐसा मैन पावर उपलब्ध है जिससे सीजनल गुड ही बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि गुड उद्योग के लिए पाॅलिसी मेे तकनीकी उन्नयन को शामिल किया जाये। उन्होने कहा कि पाॅलिसी में ऐसा उल्लेख हो कि मशीनरी के मूल्य में कमी आये तथा अच्छा मार्किट उपलब्ध हो। पुराने कोल्हूओं में टैक्नालाॅजी अपग्रेड हो तथा नया कोल्हू लगाने के लिए अच्छी तकनीक हो। उन्होने कहा कि गुड उद्योग के टर्नओवर की 03 गुना अधिक बढाने हेतु पाॅलिसी में शामिल किया जाये। उन्हेाने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग का अच्छा लिंक होने के कारण वेयर हाउसेज बनाये जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने सी0एफ0सी के शासनादेश में सम्माहित बिन्दुओं को बारीकी से समझाया तथा सी0एफ0सी0 पार्ट को लोगो को समझाने के लिए संक्षिप्त हिन्दी में लिखने का सुझाव तथा कर्नाटक राज्य में आर्गेनिक राज्य में आर्गेनिक प्रमाणीकरण की जानकारी उपलब्ध करायी।
श्री खलील उल्लाह खान आई0एल0एण्डएफ0एस0 के प्रतिनिधि द्वारा एस0पी0वी0 के गठन हेतु विस्तार से बताया गया। प्रमुख रूप से 02 इन्टरवेशन जिसके अन्तर्गत हार्ड एवं साफ्ट इन्टरवेशन पर चर्चा की गयी। उन्होने बताया कि कनार्टक राज्य में राजकीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत आर्गेनिक गुड बनाने तथा उसकी मार्किटिंग के लिए प्लेटफार्म विकसित है।
बैठक मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग केन्द्र, परमहस मौर्य सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।