छिबरामऊ में शिवभक्तो का भव्य स्वागत

छिबरामऊ। महाशिव रात्रि के पर्व पर भागीरथी का जल लेने के लिए कांवरिया श्रंृगीरामपुर गंगा घाट पर जाने के लिए शहर से गुजरते हैं। कांवरियों के कंधों पर सजी कांवर व बम भोले के जयकारों के साथ वातावरण गुंजायमान हो रहा है। कांवरियों को प्रसाद बांटने के लिए गुरुवार को जगह. जगह स्टॉल लगाये गये। शहर के गुजर रहे कांवरियों को प्रसाद वितरण करने में गंगा. जमुनी तहजीव झलकती रही। शहर की आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले शिक्षक मुईन मिर्जा ने साथियों के साथ कांवरियों के लिए प्रसाद का वितरण कराया। प्रसाद के वितरण के दौरान उनके चेहरे भगवान शिव के आस्था साफ झलकती रही। अखिलेश चौहान एलल्लन शंंखवारए धर्मेंद्र प्रताप सिंह पीलू आदि लोग मौजूद रहे। वही शरीफाबाद चेक पोस्ट पर सौरीख थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व चौकी इंचार्ज मुकेश राणा ने कांवर लेकर जा रहे कांवरिया का प्रसाद वितरित किया। इसके साथ भी खाना एवं प्राथमिक उपचार के लिए मेडिसन की भी उचित व्यवस्था की गई। इस व्यवस्था को देख राहगीरों एवं कांवर लेकर जा रहे भक्तों ने पुलिस की खूब प्रशंसा की ।
जबकि फर्रखाबाद रोड पर महिला मोर्चा की पूर्व नगर अनामिका अग्रवाल ने समर्थकों के साथ कांवरियों के लिए प्रसाद का वितरण कराया। इसके साथ ही जलपान के भी बंदोस्त किए। प्रसाद लेने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही।