कन्नौज। अब परिषदीय विद्यालयों में छात्राओं की सुरक्षा व बेहतर शिक्षा के लिए मीना मंच बनेगा। इसमें छात्राओं को स्वयं में मजबूत और शोहदों से निपटने के प्रशिक्षण समय.समय पर दिए जाएंगे। मीना मंच को लेकर बीआरसी पर महिला शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाने लगा है।
कस्बे के ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिक्षा के अधिकार के तहत महिला शिक्षकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा। इसमें प्रशिक्षक सुप्रिया यादव व अरुण कुमार वर्मा ने जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर मीना मंच का गठन किया जाएगा। इसमें छात्राओं की माताओं को जोड़ा जाएगा। छात्राओं को समय.समय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा और खुद की सुरक्षा के अलावा दूसरों की मदद करने की टिप्स दिए जाएंगे। एबीआरसी धर्मेद्र यादव ने बताया कि बेटी बचाव.बेटी पढ़ाओ को लेकर समग्र शिक्षा योजना के तहत प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में मीना मंच गठित किया जाएगा। इस मौके पर आसमा आसिफए आरती देवीए विजय लक्ष्मी समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।
बेहतर शिक्षा के लिए मीना मंच बनेगा
• Salim Khan