बालक के परिवार की खोज करने में मिली सफलता

मुजफ्फरनगर । एक बालक, जिसकी आयु लगभग 07 वर्ष है, माह जुलाई 2019 में थाना बुढाना क्षेत्र से लावारिस अवस्था में मिला था। बालक बोल नही पा रहा था। बालक को बाल कल्याण समिति, मुजफ्फरनगर के आदेशानुसार आदर्श बाल गृह (शिशु), मुजफ्फरनगर में आवासित किया गया। बालक के परिजनो की खोज की गयी, परन्तु बालक द्वारा कुछ भी न बताये जाने के कारण बालक के परिवार को नही खोजा जा सका। बाल कल्याण समिति, मुजफ्फरनगर के प्रभारी श्री दीपक कुमार (अपर उप जिलाधिकारी) जी द्वारा प्रकरण का संज्ञान लेते हुए बालक के परिवार की खोज हेतु समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराने हेतु निर्देशित किया गया। समाचार पत्रो में खबर प्रकाशित होने के बाद बालक के माता-पिता एवं अन्य परिजन बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित हुए तथा बालक के संबंध में साक्ष्य उपलब्ध कराये। बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार संरक्षण अधिकारी श्रीमती नीना त्यागी द्वारा जांच की गयी। बालक एवं उसके माता-पिता/परिजन आपस में मिलकर अत्यधिक प्रसन्न हुए। बाल कल्याण समिति, मुजफ्फरनगर द्वारा परिजनो द्वारा उपलब्ध कराये गये साक्ष्यो की जांच कर सही पाये जाने की स्थिति में बालक की सुपुर्दगी उसके माता-पिता को दी गयी। उक्त बालक के परिवार की खोज एवं सुपुर्दगी की कार्यवाही में श्री दीपक कुमार प्रभारी बाल कल्याण समिति/अपर उप जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, मौहम्मद मुशफेकीन जिला प्रोबेशन अधिकारी मुजफ्फरनगर, रेनू रानी अधीक्षिका आदर्श बाल गृह (शिशु) मुजफ्फरनगर, श्रीमती नीना त्यागी संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई मुजफ्फरनगर इत्यादि का विशेष योगदान रहा।