युवक की गोली मारकर हत्या

मुज़फ्फरनगर-.मुज़फ्फरनगर में हत्याओ का खेल हमेशा से खेला जाता रहा है मामूली-मामूली बातो पर हत्या कर दी जाती है।  आज 15 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।चचेरे भाई पर हत्या करने का आरोप लगाया गया  है। घटना थाना ककरौली क्षेत्र के गाँव खरपोड की है । जहाँ देर रात चौरावाला.मीरवाला मार्ग पर 15 वर्षीय विनीत का शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।पुलिस हत्यारे ललित की तलाश में जुटी है। हत्या का कारण तो परिवार ही सही रूप में जानता है क्योकि उसने इस मामले में  आरोप लगाकर पुलिस का काम आसान कर दिया है।