विधुत विभाग चेक द्वारा नहीं लेगा भुगतान

कन्नौज छिबरामऊ विधुत विभाग उपभोक्ताओ द्वारा बिल भुगतान हेतु दिये जा रहे न हो रहा था आए दिन चेक बाउंस होने की समस्या से परेशान विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अब इनको स्वीकर न करने का निर्णय लिया है। ऐसे में अब 10 किलोवाट व इससे अधिक के कनेक्शन में चेक भुगतान पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।


दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक सौम्या अग्रवाल ने इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं। बताया है कि वितरण खंडों में बिल भुगतान को जमा की गई चेकों के बाउंस होने की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे राजस्व की क्षति हो रही है। अब 10 किलोवॉट व इससे अधिक के उपभोक्ताओं को चेक स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इनको आरटीजीएसए एनईएफटी व ई.पेमेंट के माध्यम से भुगतान करना होगा। ड्राफ्ट व नकद भुगतान भी स्वीकार किया जाएगा। छिबरामऊ डिवीजन में ऐसे कनेक्शन धारक करीब 350 हैं। इनमें से केवल 25 उपभोक्ता ही ऐसे थेए जो चेक के माध्यम से भुगतान करते थे। नए आदेश की सभी को जानकारी दे दी गई है।