तेंदुए देखे जाने से से ग्रामीणों में दहशत

मुज़फ्फरनगर। प्राप्त समाचार के अनसार भोपा क्षेत्र के गांव भौकरहेड़ी में तेंदुए के फिर से दस्तक देने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है। रात में जंगल में जंगल में तेंदुए का जोड़ा दिखाई दिया। तेंदुए को लेकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। सभी लोग अपने बच्चों को घर से बाहर खेलने व बाहर जाने से रोक रहे हैं दहशत का माहौल और सर्दी का मौसम तथा फसलो की निगरानी ग्रामवासियों के लिए चिंताका सबब बन गयी है।