कन्नौज । जनपद के तालग्राम स्थित बाजार मं योगी सेना समिति की एक बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य अथिति जिलाध्यक्ष गोपाल पांडे का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल पांडे ने कहा कि योगी सेना के सभी कार्यकर्ताओको एक जुट होकर सेना को मजबूत बनाने का कार्य करना है। बैठक में बिटटू पटेलए युवा कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष शिवानंद बंशीए भाजपा मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह राजपूतए राजा चैरसियाए जितेंद्र श्रीवास्तवए अनिल मिश्राए नीलेंद्र प्रसाद ए सागर यादव आदि सैकडों कीसंख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
तालग्राम में योगी सेना की बैठक