मुजफ्फरनगर 17 जनवरी 2020...जनपद में चयनित स्वच्छकारों एवं उनके आश्रितों के आर्थिक उत्थान हेतु अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा एक नवीन योजना ‘‘बिजनेस करेसपोन्डेन्ट (व्यवसाय संवाददाता)/बिजनेस फैसीलिटेटर‘‘ प्रारम्भ की जा रही है। इस योजना में ऋण गृहीता को व्यवसाय प्रारम्भ करने हेतु 1.00 लाख रू0 के ऋण से आवश्यक संसाधन (यथा-फर्नीचर, एक कम्प्यूटर, फिंगर प्रिन्ट मशीन तथा इनवर्टर आदि) की व्यवस्था मार्गदर्शी संस्था के सहयोग से निगम द्वारा लाभार्थी को उपलब्ध कराई जायेगी। व्यवसाय संवाददाता राष्ट्रीकृत बैंकों के अधिकृत एजेण्ट के रूप में कार्य करेंगे। पात्रता में 2013 मंे चिन्हित स्वच्छकार अथवा उनके आश्रित, अनुसूचित जाति का व्यक्ति हो, गरीबी रेखा के नीचे निवास करता हो, उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी हो, किसी भी अन्य संस्था/निगम से पूर्व में किसी योजना में ऋण/अनुदान प्राप्त न किया हो तथा शैक्षिक योग्यता न्यूनतम इण्टरमीडिएट तथा कम्प्यूटर का ज्ञान हो। कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्तियों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।आवेदक पात्रता के आधार पर अपने स्व-प्रमाणित दस्तावेज 30 जनवरी, 2020 तक जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, डी-321, तृतीय तल, विकास भवन, मुजफ्फरनगर के कार्यालय में जमा करा दें। अधिक जानकारी के लिये जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, डी-321, तृतीय तल, विकास भवन, मुजफ्फरनगर पते पर सम्पर्क करें।
स्वच्छकारों एवं उनके आश्रितों के आर्थिक उत्थान को मिलेगा लोन