मुजफ्फरनगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 कैम्पेन के अन्र्तगत रेडियो एस0डी0 90.8 एफ0 एम0 द्वारा श्री बलजीत सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, स्वच्छ भारत मीशन (नगरीय) के साथ जिले के विभिन्न विद्यालयो जैसे पी0 आर0 पब्लिक स्कूल, मु0नगर, महामना मालविय इण्टर काॅलेज, मु0नगर, जे0वी0 पब्लिक स्कुल, मु0नगर, गोल्डन पब्लिक स्कुल, मु0नगर, राजकिय इण्टर काॅलेज, मु0नगर, चै0 छोटु राम इ0 काॅलेज, मु0नगर आदि मे स्वच्छ सर्वेक्षण कैम्पेन का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य श्री ब्रजेश कुमार प्रधानाचार्य डाॅ विनीत चैहान, प्रधानाचार्य श्री वी0 एस0 वर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमति मान्शी सिंद्यल, प्रधानाचार्या पूनम वर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद किया और स्वच्छता के लिए अवगत कराया। तथा सभी शिक्षको व छात्रो को स्वच्छ सर्वेक्षण एप के बारे मे बताया और उनसे सर्वे कराया।
रेडियो एस0डी0 के निदेशक डाॅ सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि सभी नागरिक स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 सिटिजन फिडबैक पर अपनी प्रतिक्रिया दे व जनपद को ज्यादा से ज्यादा अंक देकर अच्छी रैंकीक देकर अपना सहयोग प्रदान करे। उदय वैल्फैयर सोसाइटी के फाउंडर निधिश राज गर्ग ने अनुरोध किया कि सिटिजन फिडबैक का लिंक ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाया जाये ताकि हमारा जिला नम्बर 1 पर आ सके। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वच्छता बनाये रखने की शपथ दिलाई गई और साथ ही साथ युवाओं के बीच स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में व्यापक जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर राहुल, शानू, कबिर, शीखा, अमरप्रित, नंन्दीनी, अनमोल, आदि उपस्थित रहे।
स्वच्छ सर्वेक्षण कैम्पेन को विभिन्न विद्यालयो मे चलाया गया