सोने चांदी के जेवरात की लाखों की लूट

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर मे जानसठ कातवाली अंर्तगत कस्बे में स्थित एक सर्राफा की दुकान में नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर करके फायरिंग करते हुए फरार हो गए। मोहल्ला हुसैनपुरा में बबलू सैनी पुत्र राजबल निवासी ग्राम खलवाड़ा की खुशी ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है। दिन में ही शाम के समय नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर सर्राफा की दुकान में अंदर घुसकर सोने.चांदी के जेवरात लूट लिए और कई फायर किए। गोली के निशान कई दुकानों पर देखे जा सकते हैं। गोलियों की तड़तड़ाहट से कस्बे वासियों में भगदड़ मच गई और आने जाने वाले राहगीर भी इधर.उधर दौडऩे लगे। आनन.फानन में स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद एवं थाना प्रभारी योगेश शर्मा तथा कस्बा चौकी इंचार्ज चंद्रसेन सैनी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और बारीकी से जांच पड़ताल की तथा दुकान का निरीक्षण किया और सीसी टीवी कैमरे की खोजबीन की मोहल्ले वासियों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे या तो बंद है या काम नहीं कर रहे हैं उसके बाद एसपीआरए नेपाल सिंह भी पुलिस बल के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे और आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की काफी मदद ली परंतु बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया मोहल्लेवासियों ने बताया कि बदमाश दो बड़ी बाइकों पर चार बदमाश सवार थेए जिन्होंने सर्राफा की दुकान में से हथियारों के बल पर जेवरात लूटे और गोली चलाई तथा धमकी दी की सभी अंदर हो जाओ नहीं तो गोली मार देंगे और फायरिंग करते हुए लाखों के जेवरात लौटकर फरार हो गए। सड़क पर पड़े 4 खोके पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस छानबीन में जुटी है आशा है कि सीसी केमरे की मदद से पुलिस बदमाशो तक पहुच जायेगी।