स्लीपर बस व ट्रक की आमने सामने से भिडन्त में लगी आग कई यात्रियों की जलकर मौत

जनपद - छिबरामऊ 
जी0 टी0 रोड हाइवे स्थित ग्राम घिलोई के पास ट्रक व स्लीपर बस की आमने सामने से जबरदस्त भिडन्त हो जाने से दोनो गाड़ियों में घूं-घूं कर आग जलने लगी
कुछ ही देर में दोनों गाड़ियाँ विकराल आग की चपेट में आकर आग के गोले रूप में तबदील हो गयीं हादसे स्लीपर बस में सवार कई यात्रियों की बस के अन्दर ही 
आग की चपेट में आकर मौत हो गई मौके पर भारी ग्राम वासियों व आने जाने वाले लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही दोनों गाड़ियों को जलता देख आवागमन जहाँ के 
तहाँ ठप्प हो गया और देखते ही देखते जाम में सैकड़ों वाहन जाम में फस गये। दोनों ओर से जी0 टी0 रोड पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं दुघर्टना स्थल पर 
फारयर ब्रिगेड की गाड़ी पहुच लोगों की मद्द से किसी तरह आग पर काबू पाया जिले के कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायेजा लिया बस में
यात्रियों की संख्या क्या थी ये जानकारी अभी तक नहीं हो सकी है मरने वालों में लगभग 30 से 35 लोगों की खबर है जबकि घायलों की संख्या का पता न चल सका ।
स्लीपर कोच पर फर्रूखाबाद से छिबरामऊ होते हुये जयपुर जाती हुयी व ट्रक वेवर से कानपुर की ओर आ रहा था हादसा देर रात्रि करीब 8 बजे हुआ हादसे का अनुमान
लगाया जा सकता है स्लीपर कोच बस में फसे यात्रियों को निकलने तक का मौका नहीं मिल सका बस में लगभग 40 से 60 यात्रियों के होने की सम्भवना है सिसमें लगभग
एक दर्शन यात्रियों ने बस कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घायलों को सौसैय्या भर्ती कराया गया। जिसमें कई घायलों को बाहर के लिए रेफर किया गया।