शाम ही युवक की गोली मारकर हत्या

मुज़फ्फरनगर। शाम होते ही  मुज़फ्फरनगर के फुगाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही फुगाना पुलिस मौके पर पहुंची है। प्राप्त  जानकारी के अनुसारएमृतक युवक की पहचान राफ़ा निवासी जोगिया खेड़ीए थाना फुगाना के रुप में हुई है। राफे खां;45द्ध पुत्र दोस्त मोहम्मद निवासी जोगिया खेड़ा की नीमखेड़ा गांव के बस अड्डे के सामने सीमेंट की दुकान है। दुकान बंद कर शुक्रवार शाम बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान जोगिया खेड़ा गांव के पास कार सवार बदमाशों ने 3 गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। ग्रामीणों ने कुछ समय सड़क पर जाम भी लगाया। बुढाना और फुगाना पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है। हत्या के कारणो का जल्द ही पता चल जायेगा।