बेवर नवीगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम रसूलपुर निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई परिजनों ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी
है तथा गांव में शव को रखकर परिजनों ने हंगामा किया पुलिस मामले की जाँच कर ही है।
थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी 27 वर्षीय मोहरपाल सिंह पुत्र राजेश कुमार शाक्य ने 5 माह पूर्व छिबरामऊ के काँशीराम काॅलोनी निवासी पायल के साथ प्रेम विवाह
किया था। शादी के बाद मोहर सिंह अपनी पत्नी के साथ छिबराम़ऊ में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था 21 जनवरी को परिजनों के पास
फोन आया कि मोहरपाल सैफई अस्पताल में भर्ती है सूचना पाकर परिजन अस्तपाल पहंुचे जहाँ उन्हें मोहरपाल मृत्य अवस्था में मिला जिसका पोस्ट माॅर्टम इटावा हाॅस्पिटल्
में कराकर परिजन शव को गांव रसूलपुर ले गये गांव में परिजनों व ग्रामीणों ने शव को रखकर हंगामा किया तथा उसकी पत्नी पायल पर हत्या का आरोप लगाया ।
सूचना पर पहुंची बेवर पुलिस ने मृतक की चाची संगीता पत्नी महावीर सिंह से घटना की तहरीर ली। वहीं प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने कहा कि घटना स्थल
छिबरामऊ स्थिति काँशीराम काॅलोनी का है इस लिए उन्होंने परिजनों से छिबरामऊ में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा।
फाइल फोटो मृतक मोहरपाल सिंह
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत पत्नी पर लगा हत्या का आरोप