राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन

 लोकवाणी सभा कक्ष कलैक्ट्रेट मुजफ्फरनगर में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित दीन दयाल अन्त्योदय योजना ‘‘ के अन्तर्गत’’ गठित स्वयं सहायता समूह को आवृत्ति कोष के रूप में प्रति समूह 10,000.00 रूपये प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम माननीय मंत्री श्री कपिलदेव अग्रवाल जी एवं श्रीमति सेल्वा कुमारी जे0 जिलाधिकारी/अध्यक्ष महोदया डूडा, मु0नगर तथा श्री अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी(प्र0)/परियोजना निदेशक डूडा, मु0नगर की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी(प्र0)/परियोजना निदेशक डूडा, मु0नगर द्वारा किया गया। जिसमें जिलाधिकारी महोदया एवं माननीय मंत्री जी द्वारा 56 स्वयं सहायता समूहों की समस्त महिलाओं को आत्मनिर्भरता के साथ कार्य करते हुए समूहो का संचालन नियमित रूप से करने हेतु प्रेरित किया गया है। तथा कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी महोदया एवं माननीय मंत्री जी के कर कमलों द्वारा समूहों की अध्यक्षाआंे को 03 माह सुचारू रूप से पूर्ण करने के उपरान्त नियमानुसार आवृत्ति कोष (रिवोलविंग फंड) के रूप में प्रति समूह 10,000.00 रूपये(दस हजार रूपये) एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में श्री सन्दीप कुमार परियोजना अधिकारी एवं श्री अमित आत्रे, श्री अबुशाद अहदम, शहर मिशन प्रबन्धक, श्रीमति पूनम मलिक व श्री गौरव चन्देल कम्यूनिटि आॅगे्रनाईजर एवं डूडा का अन्य समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहे।