मुजफ्फरनगर। आगामी राष्टीय पर्व की तैयारियां को लेकर एसएसपी अभिषेक यादव ने रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और साथ ही गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को आयोजित होने वाली सम्मान परेड का भी निरीक्षण किया गया। पुलिस बल द्वारा परेड का रिहर्सल भी एसएसपी के सामने किया गयाए जिसके बाद एसएसपी ने परेड में पाई गई कमियों को सुधरने हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया। परेड के निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों की वर्दी भी चैक की तथा हथियारों को भी सही तरह से पकडने के बारे में बताया। इसके पश्चात एसएसपी ने कैंटीन का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन कैंटीन का निरीक्षण करते हुए उसने में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को चैक किया गया तथा जवानों के साथ भोजन भी गहण किया गया। तत्पश्चात एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के लिये बने जिम के नवीनी करण कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया गया तथा खराब हो चुके उपकरणों को तत्काल बदलकर नये उपकरण लाने एवं जनपद स्तर से प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को पूर्ण सहयोग दिये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके बाद स्वान दल का भी निरीक्षण किया गया। किसी भी घटना को सुलझाने में पुलिस की मद्द करने वाले स्वान दल का निरीक्षण करते हुए उक्त स्वानों की देखभाल करने वालों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके बाद जवानों के लिये बने बैरकए शौचालय व स्नानागार का भी निरीक्षण किया गया। बैरकों में मौजूद पुलिसकर्मियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना तथा उनके तत्काल निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद जवानों को पूरी इमानदारी व सजगता के साथ ड्यूटी करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
राष्टीय पर्व की तैयारियां को लेकर एसएसपी अभिषेक यादव ने रिजर्व पुलिस लाइन का किया निरीक्षण