पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ जारी

मुजफ्फरनगर। बदमाशों को लगडा कर गिरफतार करने का चलन पुलिस को काफी भा रहा है आये दिन बदमाशो से पुलिस मुडभेड में बदमाश लगडे होकर जेल जा रहे है जिससे कारागार में लगडे हुए बदमाशो की सख्या में इजाफा हो रहा है यही नही उनको चिकित्सा सेवा भी उपलब्घ करानी पड रही है। आज भी जनपद मुजफ्फरनगर में थाना मंसूरपुर क्षेत्र के पराग डेरी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है । मंसूरपुर थाना इंचार्ज मनोज चाहल ने बदमाश को लंगड़ा कर दिया ।बदमाश का नाम शाकिब है। पुलिस और बदमाशो की तलाश में है। ताकि जगडा होने का सिलसिला जारी रहे।