प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत 100 पूर्ण आवासों के लाभार्थियों को चाबी व प्रमाण पत्रों का मा0 मंत्री ने किया वितरण

मुजफ्फरनगर . मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार डाॅ0 संजीव बालियान ने कहा कि वर्ष 2022 तक सबके लिए आवास उपलब्ध कराने की दृष्टि से मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की गयी है। उन्होने कहा कि एक समय था जब भारत में मकान की कोई समस्या नही थी, संयुक्त परिवार की व्यवस्था थी परिवार के सदस्य एक ही मकान में निवास करते थे। समय परिवर्तन के साथ-साथ रोजगार की तलाष में लोगो का शहरों की ओर पलायन होने का कारण एकल परिवार की व्यवस्था से मकान की समस्या उत्पन्न हुई और शहरी इलाकों में झुग्गी-झोपडी बनाकर लोग मलिन बस्तियों में रहने के लिए विवष है। उन्होने कहा कि इससे हमारे देष की शहरी आबादी मंेे अप्रत्याषित रूप से वृद्धि हो रही हैं और मकानों की आवष्यकता बढती जा रही है। उन्होने कहा कि आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोग अपने रोजगार में व्यस्त रहते है और स्वयं का मकान नही बना पाते है। उन्हेाने कहा कि सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि प्राधिकरणों की योजनाओं में उपलब्ध भूमि एवं निष्प्रयोज्य सरकारी भूमि पर चरणबद्ध रूप से मकान बनाते हुए पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाये।
मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार डाॅ0 संजीव बालियान ने कहा कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी सबके लिए आवास योजना के अन्तर्गत जनपद की समस्त नगर निकायों मेें पूर्ण आवासों के 100 लाभार्थियों को योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र/चांबी वितरित की गयी है। उन्हेाने बताया कि इस परियोजना के अन्तर्गत निर्मित किये जाने वाले भवनों में 02 कमरे, किचन, बाथरूम व ॅण्ब्  का प्राविधान है जिसका कुल कवर्ड एरिया 30.35 वर्गमी0 होगा। उन्होने बताया कि भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना हेतु पात्र लाभार्थियों का चयन डूडा के द्वारा कर लिया गया है।
मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार डाॅ0 संजीव बालियान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में वर्तमान में जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) द्वारा व्यक्तिगत आवास निर्माण के पात्र 100 लाभार्थियोें का आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।  
इस अवसर पर मा0 विधायक उमेश मलिक, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे0, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह व अन्य जनप्रतिनिधि एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।