कन्नौज छिबरामऊ
नगर के सौरिख तिराहा स्थिति लक्ष्मी गेस्ट हाउस में उ0 प्र0 सरकार की पूर्व राज्यमंत्री/विधायका व भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष आनन्द गुप्ता,रामानन्द वर्मा
उ0 प्र0 की पूर्व राज्य मंत्री विधायका अर्चना पाण्डेय प्रेस वार्ता दौरान सभी पत्रकारों से मुखातिव होकर उनसे उनके कार्य की सराहना करते हुए साॅल उढ़ाकर उन्हें
सम्मानित किया उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मुख्य आवास योजना किसी भी कर्मचारी को रिसपत के नाम पर पैसे न दें यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी पैसे की
बात करता है तो उसकी सूचना मुझे दें। या मेरे पर्सनल मोबाइल नम्बर पर बतायें। उन्होंने कहा आधार कार्ड संशोधन के लिए शासन स्तर पर बात करेंगे तथा जल्द
से जल्द कोई न कोई इस समस्या का हल किया जायेगा। श्रीमती अर्चना पाण्डेय ने पत्रकारों की निर्भीक व पारदर्शी पत्रकार्ता के लिए उन्हें साॅल व डायरी देकर
सम्मानित इस मौके पर राजीव नयन त्रिपाठी,ज्ञानप्रकाश उपाध्याय,संजीव उर्फ छोटे मिश्रा,विशाल दुबे,सलीम खान,अनुज यादव,शिवम् मिश्रा,मुहीद खान,चंचल त्रिपाठी,
शिवम् कौशल,धर्मेन्द्र शाक्य,जितेन्द्र शाक्य,अमित शाक्य प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिलाकोषाध्यक्ष,महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अरूणा कुमारी शाक्य,रामप्रकाश शाक्य
राविशंकर चतुर्वेदी,संजीव चतुवेर्दी,अंकित दुबे,बृजेश चतुर्वेदी व संजीव चैहान मौजूद रहे
पत्रकरों को सम्मानित करती पूर्व राज्यमंत्री/विधायका अर्चना पाण्डेय