कन्नौज विशुनगढ-गत रात्रि प्रभारी निरीक्षक इंद्रपाल सरोज थाना विशुनगढ़ जनपद कन्नौज द्वारा अभियुक्त गण 01/ आफताब सुलेमानी पुत्र स्व0 मोहम्मद निजाम निवासी वरतिया मोहल्ला कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज 02/ राधेश्याम पाल पुत्र राजू पाल निवासी चौधरियन मोहल्ला थाना कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज को एक वैगनआर गाड़ी में तीन अदद प्लास्टिक की जरीकेनो में नकली शराब बनाने मे प्रयोग होने वाला लगभग 120 लीटर स्प्रिट के साथ गिरफ्तार किया गया व तीसरा साथी अभियुक्त छोटू पुत्र अख्तर अली निवासी रुद्रपुर थाना बेवर जनपद मैनपुरी मौके से भागने में सफल रहा इस संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 . 06/2020 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व धारा 419/420 आईपीसी पंजीकृत कराया गया था तथा आज दिनांक 29/01/2020 को उक्त मुकदमे के वांछित भागे हुए अभियुक्त छोटू पुत्र अख्तर अली को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया जिस संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0. 07/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करा कर माननीय न्यायालय भेजा गया
नकली शराब बनाने वाले जखीरा सहित गिरफ्तार
• Salim Khan