लोहडी भजन सत्संग में जमकर गायन वादन की धूम मची

मुजफ्फरनगर शहर के आर्यपुरी में बीती रात लोहड़ी पर आयोजित  भजन सत्संग में साधकों ने जमकर धूम मचाई और गायन मे एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति  संध्या  में  दी । अनेक गायको ने गीत प्रस्तुत किए प्रसिद्ध गायक रोबिन सगंल, इंजिन ललित शर्मा ,धीरज बत्र  षिखी शर्मा गीताजली की टीम  ने अपने गायन की प्रस्तुति दी ।
जानकारी के अनुसार  आर्यपुरी में आर्ट ऑफ लिविंग के जिला स्तरीय प्रमुख सेंटर सुमेरू भवन में लोहड़ी पर्व पर भजन संध्या सत्संग का अर्जुन किया गया इस दौरान श्री श्री रविशंकर की शिक्षा अध्यात्म पाठ व लोहडी पर्व की महत्ता का उल्लेख किया गया ।
पश्चिम उत्तर प्रदेश के कोऑर्डिनेटर संजीव जलात्रो ने बताया कि आज के भजन सत्संग संध्या का आयोजन शीखी शर्मा व दिनेश शर्मा विधुत विभाग के परिवार ने  आयोजित किया है। सत्संग भजन संध्या में संजीव, धीरज जी ने ललित शर्मा शीखी शर्मा प्रसिद्ध गायक रोबिन सिंह ने देर तक भजनों की प्रस्तुति दी और लोगों ने उनकी आवाज की  जमकर प्रशंसा की ।
भजन संध्या के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया।  आयोजन मे   जतिन अरोरा ,राजू त्यागी , टीचर ष्षैलेन्दर ,पूनम ,पंकज चावला , षिवानी चावला ,रामानंद शर्मा टीना बत्रा, गीतांजलि, टीचर सोनिया,षालू जलोत्ररा वंदना , राजीव ,संजीव शर्मा वंषप्रिया चैधरी ,नव्या चैधरी, स्तुति  सिह गीतांजलि बत्रा,योग गुरु अनुज कुमार ,गोपाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।