को आधार कार्ड बैंक शाखाओं में जमा करना होगा। इससे आलू में झुलसा लगने वाले किसानों को बीमा कंपनी लाभ देगी।
बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी ने बताया कि झुलसा से आलू की फसल बर्बाद हो रही है। किसान बराबर शिकायत दर्ज करा रहे हैं। बीमित किसानों को इसका लाभ मिलेगा। झुलसा लगने पर उन्हें बीमा की धनराशि दी जाएगी। इसके लिए बीमित किसान संबंधित बैंक शाखाओं में अपना आधार कार्ड दर्ज कराएं। बिना आधार कार्ड के पोर्टल पर बीमा की फीडिग नहीं हो पा रही है। यह प्रक्रिया पूरी न होने पर लाभ नहीं मिलेगा। कुछ किसानों ने आधार संशोधन कर लिया है। इससे दिक्कत आ रही है। खाते से प्रीमियम कटने के बाद यदि फीडिग नहीं हुई तो किसानों को लाभ नहीं मिलेगा। दो दिन में आधार जमा कर दें।
किसानों को बीमा कंपनी देगी लाभ