कन्नौज । प्रधानमंत्री के कार्यक्रम परीक्षा के टिप्स में शामिल होने आये बच्चोंने पीएम से जमकर सवाल किये और कामयाबी के मंत्र जाने। कन्नौज के सेंट जेवियर्स विद्यालय से परीक्षा पर चर्चा में शामिल होने गईं दो छात्राओं ने देश के प्रधानमंत्री से अपनी जिज्ञासाओं को रखा। प्रधानमंत्री ने जवाब दिया। वहीं शहर के विद्यालयों में छात्रों को प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
सेंट जेवियर्स की छात्रा इकरा मसी ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि दैनिक जीवन में संतुलन को कैसे बनाए रखें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि स्टडी व खेलकूद के अलावा हर समय जरूरी है कि बैलेंस को बनाए रखें। अगर बैलेंस गड़बड़ाएगा तो आपको दिक्कत होगी। छात्रा आयुषी सिंह ने सवाल किया कि पढ़ाई के लिए कौन सा टाइम बेहतर है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पढ़ाई के लिए सबसे उपयुक्त समय सुबह का होता है। सुबह के समय शोरगुल नहीं होता है। सकारात्मक ऊर्जा व चैतन्यता रहती है। उधर शहर के जेपीएस पब्लिक स्कूलए सेंट जेवियर्सए कन्नौज पब्लिक स्कूलए कानपुर पब्लिक स्कूलए लाला श्यामलाल इंटर कालेज सहित अन्य विद्यालयों में छात्रों को सीधा प्रसारण दिखाया गया। लाइव प्रसारण के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि परीक्षा के समय आपके दिमाग में तरह.तरह के प्रश्न आते हैं।
इन प्रश्नों पर किसी भी तरीके का तनाव नहीं लेना चाहिए। मन को एकाग्र रखते हुए परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। अभिभावकों से अनुरोध किया कि छात्रों पर अनावश्यक दबाव न बनाएं। चंद्रयान.2 के समय कुछ लोगों ने कहा था कि मोदी उस कार्यक्रम में मत जाओए कार्यक्रम सफल होगा या नहींए इसमें अंदेशा है। तब मैने कहा था कि तब तो मुझे चंद्रयान.2 प्रक्षेपण कार्यक्रम में जरूर जाना चाहिए। रात भर बैठकर अपने वैज्ञानिकों का मैंने उत्साहवर्धन किया। पीएम ने कहा कि लोगों से निवेदन है कि सफलता को न देखेंए बल्कि उसके प्रति निष्ठा को देखें। क्योकि इसी में सब कुछ छिपा हैं