खतौली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में वक्ताओं ने कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने तथा कांग्रेस की नीति को घर-घर पहुंचाने पर बल दिया। उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि गौशाला के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला हो चुका है। गौ माता भूख से मर रही है। गौ माता का पाप ही इस सरकार का अंतर करायेगा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहां की कांग्रेस की अल्पसंख्यक विभाग की ओर अधिक ध्यान है । भाजपा हिंदू मुस्लिम को बांटने का काम कर रही है। भाजपा सरकार ने किसानों को 14 दिन में गन्ने का भुगतान कराने का दावा किया था, जबकि किसानों का भुगतान भी समय से नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि गौ माता को खाने के लिए घास भी नहीं है वह पन्नी खाकर दम तोड़ रही है। गौमाता का पाप लेकर ही इस सरकार का अंत होगा। उन्होंने कहा कि गौशाला के नाम पर करोड़ों रुपए डकार लिए गए हैं। इसके अलावा गंगा यात्रा को लेकर जो रथ बनाया गया है, उस पर लाखों रुपए खर्च किए हैं। रथ के अंदर ही बेड सोफे लगाए गए हैं। गंगा सफाई के नाम पर भी करोड़ों रुपए का घोटाला हो गया है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार को लिया आडेहाथ