मुजफ्फरनगर ...जिला मजिस्टेªट सेल्वा कुमारी जे के निर्देशानुसार दिनांक 17.06.2019 को वाहन संख्या यू0पी0-12ए.टी. 1201 मुजफ्फरनगर डिपो से जाट कालोनी निकट भगत जी स्वीट जनपद मुजफ्फरनगर में घटित दुर्घटना एवं 27.06.2019 को वाहन संख्या यू0पी0-11 ए.टी. 6317 मुजफ्फरनगर डिपो से आनन्द हाॅस्पिटल के आगे भोपा रोड जनपद मुजफ्फरनगर में घटित दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु ज्वाइंट मजिस्टेªट/उप जिला मजिस्टेªट सदर को नामित किया गया।
यदि कोई व्यक्ति/जनसाधारण/सभासद/घटना का चश्मदीद व्यक्ति आदि अपना लिखित या मौखिक बयान/जानकारी इस दुर्घटना के सम्बन्ध में देना चाहता हे तो दिनंाक 30.01.2020 तक किसी भी कार्यदिवस में ज्वाइंट मजिस्टेªट/उप जिला मजिस्टेªट सदर के न्यायालय में उपस्थित होकर उपलब्ध करा सकता है।
घटित दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच