मुजफ्फरनगर। एन्टी टोबेको कैम्पेन के अन्र्तगत नैशनल तम्बाकू कन्ट्रोल बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंव सर्व सेवा निकेतन दिल्ली के सौजन्य से जिले के विभिन्न विद्यालयो मे रेडियो एस0डी0 90.8 एफ0एम0 के द्वारा चलाया जा रहा है। जैसे ग्रैन चैम्बर इण्टर काॅलेज, मु0नगर, नवाब अजमत अली खाॅ इण्टर काॅलेज, मु0नगर, इस्लामीया इण्टर काॅलेज, मु0नगर,, मु0नगर, मु0नगर, आदि मे एन्टी टोवेको कैम्पेन का आयोजन किया गया जिसमें अध्यापको ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद किया ओर बताया कि तंबाकू का सेवन श्वसन तंत्र के कैंसर, फेफडे, यकृत, गुर्दा, आदि समस्याओ से जुडा होता है।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तम्बाकू छोड़ने तथा उससे बचने के उपाय बताये गये तथा तम्बाकू छोड़ने की शपथ दिलाई गई और साथ ही साथ युवाओं के बीच तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में व्यापक जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर कबिर, शीखा, अमरप्रित, नंन्दीनी, अनमोल, आदि उपस्थित रहे।
एन्टी टोबेको कैम्पेन मे शामिल नैशनल तम्बाकू कन्ट्रोल बोर्ड,