मुजफ्फरनगर । एन्टी टोबेको कैम्पेन के अन्र्तगत नैशनल तम्बाकू कन्ट्रोल बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंव सर्व सेवा निकेतन दिल्ली के सौजन्य से जिले के विभिन्न विद्यालयो
जैसे पी0 आर0 पब्लिक स्कूल, मु0नगर, महामना मालविय इण्टर काॅलेज, मु0नगर, जे0वी0 पब्लिक स्कुल, मु0नगर, गोल्डन पब्लिक स्कुल, मु0नगर, राजकिय इण्टर काॅलेज, मु0नगर, चै0 छोटु राम इ0 काॅलेज, मु0नगर आदि मे एन्टी टोवेको कैम्पेन का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य श्री ब्रजेश कुमार प्रधानाचार्य डाॅ विनीत चैहान, प्रधानाचार्य श्री वी0 एस0 वर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमति मान्शी सिंद्यल, प्रधानाचार्या पूनम वर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद किया और तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया।
प्रधानाचार्या श्री ब्रजेश कुमार ने बताया कि तम्बाकू सेवन सेहत के लिए बहुत हानिकारक है जिससे कि मरीज को कैंसर व हृदय रोग आदि होने का खतरा भी बन जाता है। श्रीमति मान्शी सिंद्यल ने कैम्पस मे उपस्थित दर्शकों को बताया कि तम्बाकू के सेवन करने वाले व्यक्ति मानसिक रोग का भी शिकार हो जाते है और यह कभी-कभी उनके द्वारा आत्महत्या करने का कारण भी बन जाता है। डाॅ विनीत चैहान ने धुर्मपान छोडने के उपाय बताये तथा धूर्मपान धोडने हेतू जागरूक किया व साथ ही साथ येलो जोन भी बनाये गये।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तम्बाकू छोड़ने तथा उससे बचने के उपाय बताये गये तथा तम्बाकू छोड़ने की शपथ दिलाई गई और साथ ही साथ युवाओं के बीच तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में व्यापक जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर राहुल, शानू, कबिर, शीखा, अमरप्रित, नंन्दीनी, अनमोल, आदि उपस्थित रहे।
एन्टी टोबेको कैम्पेन को विभिन्न विद्यालयो मे चलाया गया