कन्नौज छिबरामऊ के मोहल्ला कोलियान स्थिति मन्दिर पर आज खिचड़ी भोज का आयोजन संकल्प सेवा संस्थान की सचिव नेहा सिंह व मनोहरलाल जनहित सेवा
संस्थान की सचिव संजू सिंह ने खिचड़ी भोज वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सामजसेवी अर्चन गुप्ता की विशेष सहयोगिता रही इस अवसर पर पूर्व
राज्य मंत्री/विधायका अर्चना पाण्डेय व नगर पालिका अध्यक्ष पत्नी शोभा दुबे ने कार्यक्रम का आयोजन किया इस अवसर पर सैकड़ों महिलओं ने एकत्र होकर खिचड़ी
भोज में प्रतिभाग किया। विधायका अर्चना पाण्डेय ने कहा कि ऐसे पावन पर्वों पर संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम कराये जाने से लोगों की रूचि में बढ़ावा होता है नगर के
लोगों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। शोभा दुबे ने भी कार्यक्रम की सराहना की संस्था की संचालिका नेहा सिंह व संजू सिंह ने बताया कि नगर
में गरीब असहाय मजदूर व वृद्ध आदि जरूरतमन्दों के लिए हमारी संस्था कार्य कर रही है जिसमें महिलाओं को विशेष रूप से उनके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर
रहेगी। समाजसेवी अर्चना गुप्ता ने भी कार्यक्रम का आयोजन करते हुए कहा कि हम महिलाओं को आगे बढ़कर अपने अधिकारों को मांगना चाहिए तभी हम महिलाओं को
समाज में अधिकार मिलेगा। कार्यक्रम में आयीं मुख्य अतिथि के रूप में अर्चन पाण्डेय व शोभा दुबे को संस्था के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाऐं पहनाकर उनका स्वागत किया
इसका कार्यक्रम के आयोजकों को मुख्य अतिथियों ने उनके कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।
धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रन्ति का पर्व
• Salim Khan