मुजफ्फरनगर । यहां 71 वें गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी, 2020 को जिला पंचायत सभागार, मुजफ्फरनगर में छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरण दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
शासन द्वारा शैक्षिक सत्र 2019-20 के कक्षा 9-10, कक्षा 11-12 तथा उच्च शिक्षण संस्थाओं के अनुसूचित जाति/जनजाति व सामान्य वर्ग के 20475 छात्रों को रू0 14,02,28,726.00 छात्रों के बैंक खातें में च्थ्डै प्रणाली द्वारा हस्तान्तरित की गयी है। शासन द्वारा बजट की उपलब्धता के आधार पर दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अभी केवल शुल्क का ही भुगतान किया गया है।
श्री विक्रम सैनी, मा0 विधायक, खतौली, श्री सुभाष चन्द शर्मा, मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 आयुर्वेद तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्वति बोर्ड, श्री जगदीश पांचाल, मा0 सदस्य, पिछड़ा वर्ग आयोग उ0प्र0, एवं सरदार सुखदर्शन सिंह बेछी, मा0 सदस्य अल्प संख्यक आयोग, उ0प्र0 एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त) एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के कर-कमलो द्वारा छात्रो को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
इस योजना के अन्तर्गत ेscholarship.up.nic.in पर आवेदन करना होता है इसके लिये अनुसूचित जाति के छात्रों के अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख सामान्य वर्ग मे वार्षिक आय 2.00 लाख होनी चाहिये। आवेदन पत्र पूर्ण औपाचारिकताओं सहित संबंधित संस्था में जमा होना चाहिये तथा छात्रवृत्ति नियमावली के प्राविधानों के अनुसार ही बजट की उपलब्धता के अधार पर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान किया जाता है।
छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरण दिवस समारोह