बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना

बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर के जैनेबिया गल्र्स इण्टर कालेज किदवई नगर में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें कालेज की बालिकाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम मे महिला शक्ति केन्द्र की जिला समन्वयक श्रीमती रेनु सिंह और श्री शिवम, मौहम्मद शाहवेज तथा स्कूल के समस्त स्टाफ के सहयोग से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम मे बेटी बचाओ बेटी पढाओ, कन्या भू्रण हत्या, घरेलू हिंसा तथा बालिका सुरक्षा कानून से संबंधित विषय पर बालिकाओ ने स्लोगन, पंेटिग एवं निबंध के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये। योजना के अन्तर्गत जनपद में जनजागरुकता के विभिन्न कार्यक्रम कराये जा रहे है। सभी योजनाओ के कैम्प लगाकर पात्र व्यक्तियो के आवेदन प्राप्त किये जा रहे है। शिविर/ओरिएन्टेशन कार्यक्रम, पेंटिंग प्रतियोगिता जनपद के विभिन्न ब्लाॅको मंे ग्रामांे से आयी महिलाओं को महिला सुरक्षा एवं महिला अधिकारों के प्रति संवेदीकरण एवं क्षमता संवंर्धन किया जा रहा है, जिससे आम जनमानस में जनजागरुकता उत्पन्न की जा सके।