उ0 प्र0 के जनपद कन्नौज में शुक्रवार को हुए बस हादसे में घायलों को देखने पहुंचे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए नोयडा में बने
पहले पुलिस कमिशनर बने आलोक सिंह पर सवाल खड़े किये उन्होंने कहा कि सरकार ने आलोक सिंह को कन्नौज लोक सभा सीट जिताने का पोस्टिंग गिफ्ट दिया
है उन्होंने के अधिकारी को आढ़े हांथो लेते हुए कहा कन्नौज के अधिकारी सरकार के गिफ्ट पोस्टिंग के इन्तजार में बैठे हैं उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव के दौरान
कानपुर जोन के आई0 जी0 आलोक सिंह थे उन्होंने रात में मीटिंग की पुलिस ने मतदान से पहलंे पैसे बाँटे जिसके चलते डिम्पल हारी। लखनऊ में बनाये गये पुलिस
कमिशनर को सराह। नोयडा में व्यापारी की हत्या और एक आई0पी0एस0 ने कई आई0 पी0 एस0 अधिकारियों पर पोस्टिंग के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप आलोक सिंह
के समय में लगाया। आरोप लगाने वाले आई0 पी0 एस0 वैवभव कृष्ण पर की कार्यवाही। उन्होंने कहा बी0 जे0 पी0 नेताओं द्वारा नागरिक संशोधन कानून पर संसद में
हुए वोटिंग में अखिलेश द्वारा वोट न करने के ब्यान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने व नेता जी ने सी0ए0 ए0 के खिलाफ वोटिंग की प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार पर
उन्होंने पत्रकारों को भगवान की शपथ दिला कर पूछा की भ्रष्टाचार बढ़ा है या कम हुआ है । छिबरामऊ ग्राम घिलोई में हुए बस हादसे में बस संचालक को बचाने का सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हादसे वाली बस का संचालक भाजपा का सदस्य है तथा मानक के विपरीत बनी हुए थी बस सकरकार को ऐसी बातों पर
कार्यवाही करनी चाहिए। तथा बस हादसे में हताहत लोगों के परिजनों को सरकार 10-10 लाख मुआबजा दे। उन्होंने कहा कि अगर सपा सरकार बनी तो बस हादसे में हताहत लोगों के परिजनों को 20-20 लाख रूपये का मुआवजा दिया जायेगा।
बस हादसे में घायलों से मिलने पहुंचे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव