मुजफ्फरनगर- जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 25 जनवरी, 2020 को दसवे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मना रहा है। इस अवसर पर जनपद के समस्त सरकारी गैर सरकारी विभागों कार्यालयों ,शिक्षण संस्थाओं, मतदेय स्थलों पर एक कार्यक्रम आयोजित कर पूर्वान्ह 11ः00 बजे शपथ ग्रहण की जायेगी।
उन्होने बताया कि शिक्षण संस्थाओं में 25 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र/छात्राओं को शपथ दिलाने के साथ-साथ स्कूल कालेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता स्किट्स(व्यंग रचना) प्रतियोगिता, आॅनलाईन प्रतियोगिता गतिविधियां आदि आयोजित की जायेगी।
आयोग के निर्देशानुसार स्कूल/कालेज/विश्वविद्यालयों में गठित ई0एल0सी0 एवं चुनाव पाठशालाओं पर भी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किये जायेगा। इसके अलावा प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पूर्व कालेज और विश्वविद्यालयों में मतदाता साक्षरता के लिये गठित म्स्ब् की सहायता से ल्वनदह टवजमतश्े थ्मेजपअंस का आयोजन किया जायेगा जिसमें नये मतदाताओं को चिन्हित किया जायेगा। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 को जनपद स्तर पर भी पुरस्कृत किया जायेगा।
उन्होने कहा कि सभी जनपदवासी अपने नजदीकी मतदेय स्थलों पर आयोजित शपथ समारोह में प्रतिभाग करें।
25 जनवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा मतदाता दिवस