जनपद कन्नौज मुख्याल से लगभग 50 किलो मीटर दूर छिबरामऊ में एक मकान में हुए एक भंयकर विस्फोट से लगभग 9 लोग घायल हो गये जबकि मकान
पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गम्भीर रूप से घायल 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ पी.जी.आई. हाॅस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया।
घायलों में एक बच्ची भी शामिल है जो सदमे से कोमा में बताई गयी है। विस्फोट घरेलू गैस सिलेण्डर से हुआ है या इसका कोई और कारण है फोरेंसिक टीमें जाँच में जुटी हैं विस्फोट की सूचना पर स्थानीय पुलिस व प्रशासिनक अधिकारी मौके पर तुरन्त पहुंचे और घटना स्थल का तुरन्त मुआयना किया । जिलाधिकारी
व पुलिस अधीक्षक ने भी मुआयना करते हुए विस्फोट को भंयकर बताया छिबरामऊ अवास विकास काॅलोनी में सुरेश सिंह चैहान के मकान में हुए इस विस्फोट से
घर में मौजूद घटना के समय सभी लोग विस्फोट से जले हुए बुरी तरह कराह रहे थे। विस्फोट की आवास दूर-दूर तक सुनाई दी जिससे बड़ी संख्या में लोग आनन फानन घटना स्थल पर पहुंचे।और घायलों को निकालने में लोगों ने मद्द की घर से बाहर खड़ी एक ब्रीजा कार जो विस्फोट की चपेट में आकर बुरी तरह
क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के सम्बन्घ में उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला व पूर्व राज्य मंत्री/विधायक अर्चना पण्डेय ने परिवार जनों से मिलकर उन्हें दुख की घडी में ढाढस बंधाया।
कन्नौज जिले के छिबरामऊ में भंयकर विस्फोट