कई बार एक्सीडेंट होने या कोई अन्य वारदात होने पर हम गाड़ी का नंबर नोट कर लेते हैं। क्योंकि नंबर के जरिए वाहन की जानकारी मिल जाती है। क्या आपको पता है कि आप भी घर बैठे गाड़ी के नंबर से वाहन की आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आप परिवहन विभाग की साइट से जानकारी प्राप्त करने के अलावा एक नंबर पर SMS करके भी वाहन मालिक का नाम, वाहन का मॉडल, पेट्रोल गाड़ी है या डीजल गाड़ी, रजिस्ट्रेशन (आरसी) की एक्सपायरी डेट और टैक्स कब तक का जमा है, यह सभी प्राप्त कर सकते हैं।
इन तरीकों से मिल सकती है जानकारी
वसाइट से गाड़ी नंबर से ऐसे मिलेगी मालिक की जानकारी
- वसाइट से गाड़ी नंबर से ऐसे मिलेगी मालिक की जानकारी
- आप परिवहन विभाग की ऑफिशियल साइट से वाहन के नंबर के जरिए इससे जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आपको parivahan.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा। जिसमें आपके सामने कई ऑप्शन होंगे। इनमें से आपको RC Status को चुनना है।
- यहां आपको गाड़ी का नंबर और कैप्चा भरकर चेक स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करते ही आपके सामने गाड़ी की पूरी डिटेल आ जाएगी।
- इसके अलावा आप इस लिंक पर क्लिक करके भी गाड़ी का स्टेटस जान सकते हैं।
SMS के जरिए ऐसे ले सकते हैं वाहनों की जानकारी
- परिवहन विभाग द्वारा जारी 7738299899 नंबर पर बड़े अक्षरों में VAHAN लिखकर स्पेस छोड़कर अपने वाहन नंबर लिखें। वाहन नंबर लिखते समय स्पेस नहीं छोड़ें।
- उदाहरण के लिए VAHAN MP00MY0000 के फार्मेट में लिखना है। SMS करते ही कुछ ही सैकंड में आपके वाहन की जानकारी मोबाइल पर होगी।
नहीं मिलता मालिक के घर को पता
आपको बता दें कि इन तरीकों के अलावा कई मोबाइल ऐप भी इस तरह की सुविधा देते हैं। लेकिन इन सब तरीकों से मालिक का नाम, वाहन का मॉडल, पेट्रोल गाड़ी है या डीजल गाड़ी, रजिस्ट्रेशन (आरसी) की एक्सपायरी डेट और टैक्स कब तक का जमा है से सब तो पता चलता है लेकिन मालिक के घर एड्रेस इससे मालूम नहीं किया जा सकता। इसे परिवहन विभब सार्वजनिक नहीं करता।